देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,100 नए मामले, 447 की मौत
Date posted: 15 November 2020

नई दिल्ली: देश में दिवाली के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इसी के साथ बीते 24 घंटे में रविवार को भारत में कोरोना के 41,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 447 से अधिक मौतें हुई हैं। इन्हें मिलाते हुए देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88,14,579 बैठता है और वायरस की चपेट में आकर हुई मौतों की संख्या 1,29,635 है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 4,79,216 है, जबकि 42,156 से अधिक मरीज वायरस को मात देकर कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या में इजाफा किया है। यह संख्या 82,05,728 है।
Facebook Comments