बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 7वीं बार नीतीश कुमार सोमवार को लेंगे शपथ

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले जनादेश के बाद रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजग के नेता नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राजग के अन्य घटक दल के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Facebook Comments