प्रधानमंत्री मोदी 22 नवम्बर को मिर्जापुर-सोनभद्र को देंगे बड़ी सौगात
Date posted: 21 November 2020

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिर्जापुर-सोनभद्र को बड़ी सौगात देंगे। 22 नवम्बर, 2020 को पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की वीडियों कांफ्रेंसिंग माध्यम से आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में संचालित जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के तहत हर घर जल योजना के अन्तर्गत जनपद मिर्जापुर व सोनभद्र में पाइप पेयजल परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा 22 नवम्बर को वर्चुअल रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
Facebook Comments