केजरीवाल बताएं कि दिल्ली के किन-किन क्षेत्रों में पराली की खाद बनाई गयी?
Date posted: 22 November 2020

नई दिल्ली: विज्ञापन कंपनियां द्वारा दिल्ली सरकार के लिए किए जा रहे प्रचार में यह दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार किसानों को पराली से खाद बनाने की दवा वितरित कर रही है, जबकि हकीकत विज्ञापन से कोसों दूर है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रियलिटी चेक की चुनौती दी है। दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि झूठे दावों में पारंगत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पराली से खाद बनाने वाली दवा वितरित करने को लेकर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं।
नवीन कुमार ने कहा कि एक तरफ किसानों के खिलाफ केजरीवाल सरकार मुकदमे दर्ज करा रही है ओर दूसरी ओर विज्ञापन कंपनियों के जरिए पराली से खाद बनाने के झूठे प्रचार में किसानों के करोड़ों रूपये खर्च की मुख्यमंत्री का चेहरा चमकाने मे लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यदि 48 घंटे मे उन गांवों के नाम नहीं बताते हैं जहां पराली से खाद बनायी गयी है तो दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुडी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार का पोल-खोल अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवालों के हज़ारों करोड़ रुपए प्रचार मे बहाकर ये झूठ पूरे देश मे फैलाया कि उनकी सरकार किसानों को 2600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एमएसपी देती है और किसानों की पराली को तीन-चार दिन में घोल के माध्यम से खाद बना देती है वो भी फ्री में? दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की जनता भी ये जानना चाहती है कि आखिर इस अवतारी पुरूष ने ये करिश्मा दिल्ली के कितने गांवों मे किया है?
Facebook Comments