कोरोना के बहाने बाजार बंद कर रोजगार खत्म करना चाहती है केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली:  भाजपा ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का ठीकरा केजरीवाल सरकार के सिर पर फोड़ा है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा है कि राजधानी में कोरोना रोकने की सरकार ने पहले से कोई तैयारी नहीं की, लेकिन बाजार बंद करके व्यापारियों की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं होने दिया।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने रविवार को पार्टी कार्यालय में व्यापारी संगठनों के साथ वर्चुअल बैठकर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि सभी सुझावों को केजरीवाल सरकार को भेजा जाएगा। गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी में व्यापारियों को भारी चोट पहुंची है।

Facebook Comments