पायलट पद पर विकास विज को नियुक्त करने की सरकार ने दी स्वीकृति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिक उड्डयन विभाग की परिचालन इकाई में विकास विज को पायलट के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की अवधि हेतु संविदा पर नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार विकास विज को 06 लाख रूपए के नियत मासिक पारिश्रमिक पर नियुक्त किया गया है।

विज को अनुमन्य उड़ान भत्ता एवं नियमानुसार अनुमन्य वार्षिक पारिश्रमिक वृद्धि का लाभ भी मिलेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि विकास विज को संविदा अवधि में नियत मासिक पारिश्रमिक और अनुमन्य विशेष उड़ान भत्ते के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते देय नहीं होंगे।

Facebook Comments