मोदी सरकार ने उत्तराखंड के लोगों को 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी: गुप्ता
Date posted: 5 December 2020

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हीरा सिंह राणा परिजन सम्मान समारोह में कहा कि उन्हें देवभूमि उत्तराखंड का आशीर्वाद मिला है और वहाँ के लोगों ने उत्तराखंड की कर्मठता की ख़ुशबू दिल्ली में भी फैलायी है। आदेश गुप्ता ने कहा कि चौहत्तर साल के बाद उस राज्य की सुध ली है जिसे पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया था। 12 हज़ार करोड़ से अधिक की परियोजना मोदी जी ने उत्तराखंड को आवंटित किया। केंद्र सरकार की योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों को बहुत सुविधाएँ दी हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड समाज के लोग पूरी निष्ठा के साथ भाजपा के साथ खड़े हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में हर जगह पोस्टर लगाकर लोगों में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों को धोखा दे रही है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ऋचा पांडेय मिश्रा, जिला अध्यक्ष विनोद बछेती उपस्थित थे।
Facebook Comments