मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए दस करोड़ रूपये मंजूर
Date posted: 10 December 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु प्रथम किश्त के रूप में 1000.00 लाख (रूपये दस करोड़ मात्र) की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के नियम संगत आहरण/व्यय व स्वीकृत धनराशि के विरूद्ध निर्धारित लक्ष्यों के प्राप्त होने तथा निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र समयान्तर्गत उपलब्ध कराने का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास का होगा।
Facebook Comments