दीघा विधान सभा में पुनः जीत दिलाने पर भव्यता के साथ मनाई कार्यकर्ता धन्यवाद सभा
Date posted: 21 December 2020

पटना: आज आर्य भवन, खाजपुरा, बेली रोड के प्रांगण में दीघा विधान सभा में पुनः एनडीए (भाजपा) को अपार बहुमत से जीत दिलाने पर आभार एवं भारत सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल पर चर्चा हेतु भव्य धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना साहिब के लोकप्रिय सांसद सह भारत सरकार के कानून मंत्री, रविशंकर प्रसाद, एवं भारत सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सह उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्रा के सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री, मुकेश सहनी शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीघा के विधायक डाॅ. संजीव चैरसिया ने किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज सिंह ने किया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दीघा विधान सभा में भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने के लिए सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया तथा वत्र्तमान में लाये गऐ किसान बिल पर विशेष चर्चा की तथा यह बिल किसानों के हित में है इस बिल से किसानों को अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिल सकेगा। किसानों को अपनी फसल बिक्री करने की पूरी आजादी
होगी।
इस दौरान राधा मोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किसान हित में लाये गये बिल के समर्थन में प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे किसानों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष रूप से लोगों के बीच जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान ही हमारे देश के आर्थिक री-सजय़ है प्रतिबद्धता के साथ उनका विशेष रूप से ध्यान रखना सरकार का दायित्व है और उसको हमारी सरकार इस दायित्व को बखुबी निभा भी रही है।
इस दौरान पाटलिपुत्रा के सांसद रामकृपाल जी ने भी किसानों के हित में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया तथा कार्यकर्ताओं का अभार प्रकट किया। इस दौरान दीघा विधायक डाॅ. संजीव चौरसिया ने सभी मुख्य अतिथियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी कार्यकर्ताओं एंव मतदाताओं को इस अपार जीत के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान दीघा विधान सभा में अपार बहुमत से जीत दिलाने पर मुख्य अतिथियों के द्वारा दीघा विधान सभा के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी के साथ-ंउचयसाथ हरेक मंडल में प्राप्त मत के आधार पर चयनित प्रथम, द्वितीय, एंव तृतीय स्थान के बुथ अध्यक्षों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत के अतिरिक्त साॅलिसिटर जनरल एस.डी. संजय के साथ-ंउचयसाथ भाजपा पटना महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम पांडेय, पटना महानगर के वत्र्तमान जिलाध्यक्ष अभिषक कुमार, गणेश कुमार, पंकज कुमार गुडु, दिनेश कुमार दिपू, राजेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, अरबिन्द वर्मा, प्रदीप कुमार पप्पु, रविन्द्र यादव, के साथ-ंउचयसाथ भाजपा के कई पदाधिकारी एवं
हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Facebook Comments