कांग्रेस ने राजस्थान में नई टीम बनाई, सचिन खेमे को मिला बराबर महत्व
Date posted: 7 January 2021

जयपुर: कांग्रेस की राजस्थान इकाई में नई टीम बनने का छह महीने से किया जा रहा इंतजार बुधवार को उस समय खत्म हो गया, जब पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने 39 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी। अब तक प्रदेश इकाई में केवल इसके अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमे को नवगठित टीम में बराबर महत्व दिया गया है। नई टीम में सात उपाध्यक्ष, आठ महासचिव और 24 सचिव शामिल हैं।
उपाध्यक्षों में वयोवृद्ध नेता गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर ‘इंसाफ’, राजेंद्र चौधरी और रामलाल जाट शामिल हैं, जबकि महासचिवों में जीआर खटाना, हकीम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी और वेद प्रकाश सोलंकी शामिल हैं।
Facebook Comments