नोएडा के ग्रामीणों का संकल्प , नोएडा को स्वच्छता में बनाएंगे नंबर एक
Date posted: 14 January 2021

नोएडा: आज यहाँ गाँव रोहिल्लापुर में एक स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों के अलावा प्राधिकरण कर्मियों , एचसीएल कंपनी आदि के प्रतिनिधि शामिल थे , नोवरा द्वारा आयोजित की गई इस गोष्ठी के दौरान गीला और सूखा कूड़ा अलग करने हेतु जानकारी प्रदान की गई , एचसीएल कंपनी द्वारा कम्पोस्टिंग किट प्रदान करने और गाँव को शून्य कूड़ा उत्सर्जन कर उदाहरण पेश करने की बात रखी गई।
इस दौरान संस्था के संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने कहा के प्राधिकरण कर्मियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है , ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी अमल किया गया है , गाँव में एचसीएल द्वारा भी बेजोड़ कार्य किया गया है।
इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह एवं वाई के हरीश द्वारा यह कहा गया के ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की मीटिंग ऐतिहासिक है ,इस दौरान उठी समस्याओं और सुझावों को वह गम्भीरतापूर्वक निस्तारित करेंगे और ग्रामीणों से निवेदन किया के नॉएडा को नंबर एक बनाने में वह इसी प्रकार अपना योगदान देते रहे।
नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा कहा गया के प्राधिकरण ने सीईओ श्रीमती ऋतू माहेश्वरी की कप्तानी में पिछले 2 से 3 वर्षों में बेहद उत्साहजनक कार्य किया है , चाहे वह नोवरा की शिकायतों के बाद गाँवों में पब्लिक टॉयलेट हों या डोर टू डोर कूड़े की गाडी का आना हो या आम सफाई कर्मियों का कार्य हो , नोवरा जहाँ प्राधिकरण गलती करता है वहां आलोचना करने में सबसे पहले है और रहेगा लेकिन जहाँ प्राधिकरण अच्छा कार्य करता है वहां सबसे पहले हम उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। नॉएडा के गाँवों में यह पहला ऐसा उदाहरण है जहाँ ग्रामीण सफाई कर्मियों को धन्यवाद दे रहे हैं , इससे शहर में स्वच्छता के प्रति एक संस्कृति पैदा होगी जिससे लोग स्वयं ही स्वछता से जुड़ेंगे एवं इसे अपनी आदत का हिस्सा बनाएंगे इसके अलावा यह बात ग्रामीणों को भी समझनी होगी के अपने अधिकारों के साथ साथ वह अपनी ज़िम्मेदारियों का भी उतना ही ख्याल रखें।
विपिन तोमर द्वारा आयोजन का इंतज़ाम अपने कार्यालय पर करने के लिए सभी ग्रामीणों ने उनका आभार जताया ,उन्होंने कहा के प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं एवं ग्रामीणों का उन्हें पूर्ण समर्थन रहेगा , इसके बाद स्वच्छता कर्मियों एवं उनके ठेकेदार बंधुओं को धन्यवाद प्रेषित किये गए जिनमें श्री विक्रम भाटी , अक्षय गणाचार्य , सोनू यादव को सम्मानित किया गया इसके आलावा गाँव में सफाई कर्मियों जिनमें महिला शक्ति भी शामिल हैं उन्हें ग्रामीणों के हाथो नोवरा द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
अंत में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एस सी मिश्रा ने फ़ोन के माध्यम से सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित किया एवं गाँव में लगातार आकर समस्याओं के निस्तारण की बात कही एवं ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
इस दौरान नोवरा उपाध्यक्ष अजय चौहान, सुखपाल यादव , रविंदर तोमर , रामपाल यादव ,निशांत चौहान, पवन तोमर , हरपाल , जगपाल , परवीन तोमर , बृजपाल , संजय ,लोकेश , रामफल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments