विधायी एवं न्यायमंत्री द्वारा कम्बल वितरण गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य: ब्रजेश पाठक
Date posted: 16 January 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने राजधानी में भीषण ठण्ड को देखते हुए मंदिरों से जुड़े हुए लोगों को कम्बल, शाल, लोई सहित अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए संवेदनशील हैं। इसलिए जगह-जगह अयोजन करके कम्बल वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही ठण्ड से बचाव के लिए सरकार द्वारा अलाव जलाने से लेकर रैनबसेरों की भी व्यवस्था की गई है।
पाठक ने आज स्थानीय आयकर भवन हजरतगंज में मंदिर से जुड़े हुए लोगों को लोई, शाल एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनमानस की मद्द के लिए सदैव प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत का कार्य होता है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने जनमानस की सेवा के लिए सभी स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील की है कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके सेवा भावना का परिचय दें। उन्होंने कहा कि लोगों की मद्द करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री नागेन्द्र सिंह चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं मंदिरों के पुजारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments