बिहार: 19 को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर होगा कार्यक्रम काआयोजन

पटना: जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के सफलता के लिए मीठापुर में प्रदेश सचिव शिव कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।जदयू कार्यालय के कर्पूरी ठाकुर सभागार मे प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूरे बिहार से महिलाओ को समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ में शामिल कर जदयू की सदस्यता दिलाई जाएगी।

कार्यक्रम को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आरसीपी सिंह,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।बैठक में महाराणा प्रताप के पुण्य तिथि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की सफलता और अधिक से अधिक महिलाओ को जोड़ने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया।कल से टीम पटना व अगल बगल के इलाकों में दौरा करेगी।

जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ का आज समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में महतत्वपूर्ण भुमिका है। महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पार्टी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जितेंद्र नीरज के नेतृत्व में होने बाला यह कार्यक्रम जदयू के लिए वरदान साबित होगा।

बैठक में विजय कुमार सिन्हा, अंकुश कुमार यादव,रोहित कुमार, संजय सिंह,शुभम कुमार, गोलू सिंह, चंदन कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे

Facebook Comments