केंद्र सरकार संसोधनो के साथ कृषि कानूनों को लागु करे: राष्ट्रीय राजपूत महासभा

पटना: राष्ट्रीय राजपूत महासभा, बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक डिजिटल माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें नए कृषि कानूनों को संशोधनों के साथ लागू करने का अनुरोध केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन भेजकर करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में नए कृषि कानूनों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत महासभा का सामाजिक दायित्व है कि किसानों के हितो की रक्षा करने के लिए सरकार को संशोधनों का एक प्रारूप भेजा जाय एबम इस एक्ट से होनेवाले फायदे को सभी किसान भाइयों में जन जागृति पैदा की जाए. बैठक में दस सूत्री मांगपत्र भेजने पर सहमति बनी :-
1. एमएसपी पर सरकार अलग से नोटिफिकेशन जारी करें जिससे किसानों में कानून के प्रति विश्वास कायम हो सके ।
2. मतभेद की स्थिति में जिलाधिकारी को अंतिम अपीलीय अधिकारी के जगह एक न्यायिक प्राधिकरण का गठन हो
3. एपीएमसी के समतुल्य नए निजी ट्रेडिंग बाजार होनी चाहिए जिससे टैक्स विषमता न हो और बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम हो सके.
4. एमएसपी फसल लागत के आधार पर निर्धारित किया जाय साथ ही चावल और गेहूं के अतिरिक्त अन्य खाधनो पर लागू किया जाए.
5. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एकरारनामा के प्रारूप को सरकार तय करे जिससे गरीब अशिक्षित किसानों की जमीन निजी कंपनियों के धोखाधड़ी सेसुरक्षित रखा जा सके.
6. अबाश्यक बस्तु भंडारण नीति को अधिक पारदर्शी बनाया जाय जिससे कृतिम कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके
7. कृषि क्षेत्र में आने वाली निजी कंपनियां सरकार द्वारा पंजीकृत हो जिसमे जमानत की राशि का प्रभाधान किया जाए.
8. एफसीआई और पैक्स में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए पारदर्शी कानून बनाया जाय जिससे छोटे किसानों को ससमय कृषि उत्पाद की बिक्री और भुगतान सुनिश्चित किया जाए.
9. कृषक सहायता केंद्र का बिस्तार ब्लॉक स्तर पर किया जाय जिससे किसानों को बैंकों से लोन और वैज्ञानिक कृषि का लाभ ग्राम स्तर पर किसानों को मिल सके.
10. आने वाली कृषि निजी कंपनियों की धोखाधड़ी की स्थिति में राशि कि भरपाई की गारंटी सरकार लिखित आदेश जारी कर दे जिससे गरीब किसानों में विश्वास कायम हो सके ।
बैठक में श्री मनोज सिंह , धनजय सिंह ,अशोक सिंह गौरव कुणाल ,महेंद्र सिंह ,संजय सिंह ,राजू सिंह,रोहित सिंह पंकज सिंह,राणा प्रताप सिंह, बिहारी सिंह रामेश्वर सिंह ,राम नरेश सिंह आदि ने भी अपनी राय ब्यक्त की I.

Facebook Comments