आदेश गुप्ता ने व्यापारियों की समस्या सुनकर 15 दिनों में समाधान दिया निर्देश
Date posted: 17 January 2021

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिया कि सभी 29 रिफ्यूजी मार्केट की समस्याओं का समाधान 15 दिनों में निकाला जाए। मुकेश सखूजा, नॉर्थ एमसीडी शॉपकीपर्स फेडरेशन के अध्यक्ष जे.एस. टंडन और महामंत्री मोहित चढ्ढा के नेतृत्व में 29 से अधिक मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आदेश गुप्ता से मुलाक़ात की। क़रीब 70 साल पहले पाकिस्तान से दिल्ली आए रिफ्यूजी व्यापारी भाईयों की समस्याएं सुनकर उसके निराकरण का आश्वासन दिया।
आदेश गुप्ता ने दुकानों के स्थानांतरण की समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार आपको ये सुविधा भी मिलेगी कि आप अपनी दुकानों को जिसको चाहे उसे दे सकते हैं या जिससे चाहे खरीद सकते हैं। खरीदफरोख्त या लाइसेंस की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा और व्यपारियों की बढ़े हुए किराये की समस्या का भी निराकरण होगा। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश, स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी, नेता सदन योगेश वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी व्यपारी भाईयों-बहनों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Facebook Comments