चैंपियन ट्रॉफी: सुपर ओवर में PWD मुजफ्फरनगर ने PWD प्रयागराज को हराया
Date posted: 18 January 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पी०डब्लू ०डी ०स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री पंकज यादव द्वारा बताया गया कि यू०पी० डब्लू ०डी ० स्पोर्ट्स क्लब की द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का सातवां मैच सहारा सीएसडी ग्राउंड में पीडब्ल्यूडी वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर व पीडब्ल्यूडी प्रयागराज रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें पीडब्ल्यूडी प्रयागराज रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किए जाने का निर्णय लिया गया ।
पीडब्ल्यूडी वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर ने पहले बैटिंग करते 10 विकेट गंवाकर 108 रन बना सकी, जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी प्रयागराज रॉयल्स ने २० ओवर में 7 विकेट गंवाकर 108 रन उनके द्वारा भी बनाए गए। मैच टाइ हो गया, फिर सुपर ओवर से मैच का फैसला किया गया, जिसमें वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर द्वारा रोमांचकारी मुकाबले में जीत हासिल की गई। बेस्ट प्लेयर मैन ऑफ द मैच मनीष को मिला जिन्होंने ताबड़तोड़ 16 रन की पारी खेली व दो विकेट लिए ।
मैच के मुख्य अतिथि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियंता लोनिवि लखनऊ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महामंत्री राम लखन उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया व सभी खिलाड़ियों के हौसला अफजाई की गई।
Facebook Comments