पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को होगी शपथ
Date posted: 25 January 2021

लखनऊ: उ0प्र0 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कल 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में बूथ, जिला मुख्यालयों एवं राज्य मुख्यालय पर आयोजित अल्पकालीन समारोह में एक बैज और एपिक से नये पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी।
अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मतदाताओं को दिलायी जाने वाली शपथ का प्रारूप ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकवंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ है।
Facebook Comments