तेज प्रताप ने जगदानंद बाबू का नहीं पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान किया: राठौर
Date posted: 14 February 2021

पटना: क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने आज राजद कार्यालय में लालू पुत्र पूर्व मंत्री तेज प्रताप द्वारा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को किए गए जलील को भारतीय राजनीति के लिए शर्मनाक बताया।साथ ही कहा कि तेज प्रताप ने जगदानंद बाबू का अपमान नहीं किया ,बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान किया है। लालू के एक पुत्र तेजस्वी ने चुनाव में बाबू साहब पर तंज कस क्षत्रिय समाज का अपमान किया था।वहीं आज दूसरे पुत्र तेज प्रताप ने मीडिाकर्मियों व सभी के सामने अपमान कर जता दिया कि राजपूत समाज का राजद मे रहना मना है।
राठौर ने जगदानंद बाबू से अपील की है कि अपने और क्षत्रिय समाज के सम्मान को बचाने के लिय तुरन्त राजद छोड़ क्षत्रिय समाज की इज्ज़त बचाने के लिय आगे आए। अब जगदानंद बाबू तेज प्रताप जैसे लोगों के लिए गेट पर स्वागत के लिए जाय , इसको मुद्दा बना तेज प्रताप द्वारा अपमान करने की जितनी भी भर्त्सना हो कम होंगी।
Facebook Comments