‘रेल रोको आंदोलन’ को नहीं मिला किसानों का साथः मंगल पांडेय
Date posted: 19 February 2021

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि किसान आंदोलन के नाम पर एक बार फिर उपद्रवी तत्व सड़क पर उतरकर लोगों को परेशान करने की कोशिश की। राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। अपने खेतों में मेहनत-मशक्कत कर पूरे देश के लोगों के पेट भरने वाले किसानों को ‘रेल रोको आंदोलन’ से क्या काम ? रेल पटरियों पर प्रदर्शन करनेवाले लोगों का असली मकसद देश के विकास को पटरी से उतरना है। प्रदर्शनकारियों का असली मकसद देशवासियों के अमन-चैन को बेपटरी करना है।
पांडेय ने कहा कि दरसल किसान आंदोलन की आड़ में बिचैलिये सक्रिय हैं। भरोसे वाली भाजपा की सरकार ऐसे तत्वों के मंसूबे को कभी पूरा होने नहीं देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से आगे बढ़ते रहेगी। उन्होंने कहा कि ‘रेल रोको आंदोलन’ पूरी तरह से फ्लॉप रहा। कुछ-एक जगहों पर उपद्रवी तत्वों ने रेल परिचालन को बाधित करने का प्रयास किया, लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने उपद्रवियों के प्रयास को विफल कर दिया।
पांडेय ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन किसानों को बदनाम करने के लिए किये जा रहे हैं। किसानों को आगे बढ़कर इन उपद्रवी तत्वों की मुखालिफत करनी चाहिए।
Facebook Comments