20 लाख रोजगार खुशहाल बिहार: डॉ0 प्रेम कुमार

पटना: वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट दो लाख 18 हजार 303 करोड़ का बिहार के सभी  वर्गों के लिए कुछ न कुछ  करने वाला अच्छा बजट है | सबसे महत्वपूर्ण राज्य सरकार ने इस बजट में सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा पर 21.9 2% यानी 38033•93 करोड़ का हैA यह सरकार की दूरदर्शिता का एक झलक दिखलाता हैA बजट में युवाओं पर खास फोकस है|
नौकरी के साथ आत्मनिर्भर पर जोर 20 लाख रोजगार देने का प्रस्ताव यानी हर वर्ष 4 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा एवं स्थाई नौकरी भी राज्य सरकार देगीA राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगी लोगों को पर्याप्त इलाज की सुविधा से भविष्य में दिक्कतें दूर होगी | हर खेत को पानी से किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगाA पिछले 10 साल में 3 गुना से अधिक बड़ा है बिहार के बजट का आकार विश्वास है कि यह बजट आत्मनिर्भर बिहार बनाने में मददगार होगा, और पीएम मोदी का सपना सबका-साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास जीतने वाला बजट सिद्ध होगा| बिहार सरकार को इस बजट के लिए धन्यवाद एवं बधाई |

Facebook Comments