केंद्र सरकार गांव गरीब किसानों के चौमुखी विकास हेतु अग्रसर: डॉ. प्रेम कुमार

पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि चाहे करोना महामारी हो या आत्मनिर्भरता अभियान हो, सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण में प्रतीक्रियात्मक दृष्टिकोण का अंश मात्र भी नहीं है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों पर अनुसंधान और नवाचार पर जोर दिया गया है। जिससे युवाओं को मदद मिलेगी स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, स्वच्छ जल और अवसरों की समानता से आम आदनी और महिलाए लाभान्वित होंगे|

इसी तरह बुनियादी ढांचे में अधिक आवंटन और प्रक्रियात्मक सुधारों से रोजगार सृजन और विकास को बढ़ावा मिलेगा, नए दशक के लिए एक मजबूत नींव रखेंगे। इसमें यथार्थ का एहसास भी है और विकास का विश्वास भी है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा नेतृत्व में केंद्र की सरकार किसानों के कल्याण एवं उनकी आय को दोगुना करने के लिए कटिबद्ध है, केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2 वर्ष पूरे होने पर अन्नदाता में हर्ष है, पीएम किसान सम्मान योजना की लोकप्रियता ऐसी है कि महज 2 वर्षों में 11 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलना शुरू हो चुका है।

Facebook Comments