हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज खोलने की याचिका पर सरकार से मांगा जवाब
Date posted: 6 March 2021

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को निजामुद्दीन मरकज दोबारा खोलने के लिए दायर याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और पुलिस को 10 दिनों का समय दिया है, जो पिछले एक साल से बंद है। पिछले साल तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सैकड़ों लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से मरकज बंद है।
29 मार्च की रात को पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मरकज से बाहर निकालना शुरू किया था और उन्हें अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटर भेजा गया था।
Facebook Comments