उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो बसों की भिड़ंत में चार की मौत, दर्जनों घायल
Date posted: 6 March 2021

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना लोधा करसुआ के पास शनिवार को दो बसों में टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी ने बताया कि, “एक बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ की ओर जा रही थी, जो थाना लोधा के करसुआ के करीब पहुंची, तभी बस का एक पहिया फट गया, जिसके चलते सामने से आ रही बस से जा टकरायी।
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।”
Facebook Comments