नव ऊर्जा युवा संस्था ने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलाया अभियान
Date posted: 14 March 2021

नव ऊर्जा युवा संस्था की टीम ने शहर में जगह-जगह जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, व गली-गली जाकर सिगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा किया एवं लोगों को प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान लगभग 150 किलों से अधिक प्लास्टिक को इकट्ठा किया। वरिष्ठ समाजसेविका सीमा रावत जी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।
अजय चौहान ने शहरवासियों को प्लास्टिक के थैले प्रयोग न करने, इससे होने वाली पर्यावरण व सेहत संबंधी होने वाली हानियों से अवगत करवाया तथा भविष्य में होने वाले खतरों से भी सचेत किया। अध्यक्ष पुष्कर शर्मा कहा कि अपने घर, शहर को साफ रखने तथा प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करे। सामान्य जीवन में प्लास्टिक के थैले, बैग की जगह कपड़े के थैले व जूट के थैले प्रयोग करें।
इस मौके पर सुषमा अवाना, दीपक चौधरी, संदीप पाठक, सुधीर राय, राहुल अवाना, सुरेंद्र सिंह, पुष्कर शर्मा, सोनू सिंह, कीर्ति राजपूत, अजय चौहान, सचिन गुप्ता, रोहित शर्मा, दीपक कनोजिया, प्रभाकर, अमित सैनी, सौरभ राजपूत के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।
Facebook Comments