जल संकट को लेकर विधायक महाजन ने जल बोर्ड कार्यलय पर दिया धरना
Date posted: 27 March 2021

नई दिल्ली: रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई एवं जल अपूर्ति में कटौती के विरोध में जी.टी.बी. एनकलेव स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर धरना दिया और क्षेत्रीय अधिशासी अभियन्ता का घेराव किया।
धरने में क्षेत्र से चारों निगम पार्षद प्रवेश शर्मा, अजय शर्मा, सुमनलता नागर एवं श्रीमती रीना महाजन और नवीन शाहदरा जिला भाजपा महामंत्री श्री जितेंद्र कुमार के आलावा सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित हुऐ।
जितेंद्र महाजन ने कहा है की गत एक साल से रोहताश नगर की जनता जल अपूर्ति में भारी कटौती से त्रस्त है, हफ्ते में एक से दो दिन पानी सप्लाई पूरी तरह काट दी जाती है और अधिकांश इलाके में जो पानी आता भी है वह बहुत गंदा आता है।
महाजन ने कहा है की ऐसा लगता है की केजरीवाल सरकार रोहताश नगर की जनता को भाजपा का विधायक चुनने की सजा दे रही है।
उन्होने कहा की यदि अगले कुछ दिन में समस्या का समाधान नही किया गया तो हम जल बोर्ड मुख्यालय का घेराव करेंगे।
Facebook Comments