सुशील मोदी आपसी सद्भाव को तोड़ने का प्रयास बंद करे: धनवंत सिंह राठौर
Date posted: 10 April 2021

पटना: अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने सांसद सुशील मोदी के उस बयान को समाज तोड़क बयान बताया जिसमे महमदपुर कांड के मुख्य अभियुक्त प्रवीण झा के बजाय राजेश यादव को अब 12 दिन बाद बता रहे है।जबकि पूरी दुनिया जानती है कि प्रवीण झा ही इस कांड का मास्टर माइंड है। चुकीं प्रवीण झा का तस्वीर उनके विधायक विनोद नारायण झा और डीएसपी के साथ वायरल हो चुका है,इन्हे बचाने के लिए ही मोदी इस तरह का का समाज तोड़क बयान दे रहे है जिससे दो जातियों में लड़ाई और आपसी सद्भाव बिखरे।
राठौर ने आश्चर्य व्यक्त किया की सुशील मोदी को आंसू पोंछने के लिए जहा महमदपुर जाना चाहिए लेकिन वे सद्भाव खत्म करने पर लगे है जिससे अपने विधायक विनोद नारायण झा और डीएसपी को बचा सके। डीएसपी के साथ प्रवीण झा का फोटो वायरल होने के बाद भी नही हटाना साबित कर दिया कि ये नरसंहार सत्ता सम्पोषित राजनेता, पुलिस अधिकारी और अपराधी गठजोड़ का परिणाम है। आज तक सरकार या पुलिस आधिकारी या सरकार में शामिल किसी दल की ओर से महमदपुर प्रतिनिधि नही पहुंचना साबित करता है सरकार अपराधियो को बचाने में लगी है।
राठौर ने सुशील मोदी से आग्रह किया है कि जातीय तनाव फैलाने के बजाय इस नरसंहार की न्यायिक जांच करा कर दोषी को फांसी दिलाए ।अभी तक नरसंहार में मारे गए लोगो के आश्रितों को मुआवजा और सुरक्षा नही मिलना साबित करता है कि सरकार न्याय देने के बजाय अपराधियो को बचाने में लगी है।
Facebook Comments