केजरीवाल ने केंद्र से दिल्ली को अतिरिक्त ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की

नई दिल्ली: हालात बिगड़ते देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली को अतिरिक्त ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली को अपने तय कोटे के मुकाबले 180 मीट्रिक टन कम ऑक्सीजन मिली है।

इससे दिल्ली के कई अस्पतालों में एक बार फिर ऑक्सीजन की भारी किल्लत उत्पन्न होने लगी है। कई छोटे बड़े अस्पतालों में महज आधे से एक घंटे की ही ऑक्सीजन ही बचा है।

Facebook Comments