भाजपा के पूर्व MLC कृष्ण सिंह ने की बिहार में 15 दिनों की पूर्ण तालाबंदी की मांग
Date posted: 2 May 2021

पटना: देश में कोविड की दूसरी लहर के बीच भाजपा के पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में 15 दिनों तक पूर्ण तालाबंदी किए जाने की मांग की है। सिंह ने कहा कि बिहार में लोग बड़ी संख्या में शादी-ब्याह जैसे समारोहों में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मामलों की संख्या में इस कदर हो रही वृद्धि के बीच इन्हें गांवों में सफर करते हुए देखा जा सकता है, इससे राज्य में संक्रमण के प्रसार होने का जोखिम बना रहता है।”
Facebook Comments