आपदा में गलत अवसर खोजती है कांग्रेस: डॉ प्रेम कुमार

पटना: कांग्रेस का इतिहास रहा है हर आपदा में गलत अवसर खोजने का, चाहे वह आजादी की लड़ाई हो या सत्ता या फिर कोविड-19 का संक्रमण। सबको पता है आजादी की लड़ाई सब मिलकर लड़ रहे थे तो वही कांग्रेस के नेहरू को कुर्सी और सत्ता की लालसा सर चढ़कर के बोल रहा था। जिस कारण से देश का विभाजन हुआ। पटेल को सर्वाधिक मत मिलने के बाद भी पीएम पद पर नेहरू बैठे। जब-जब अवसर मिला कांग्रेस गलत अवसर का फायदा उठाया।

अभी देश में 2020 कोविड-19 के संक्रमण का पहला लहर था, पीएम मोदी जी ने संपूर्ण भारत में पूर्ण लॉकडाउन से स्थिति को नियंत्रित किया। कम से कम मृत्यु होने दी। संक्रमण दर को भी कम रखा तो, कांग्रेस ने देश में गलत प्रचार कर लॉकडाउन को गलत बताया। सत्ता पाने के लिए व्याकुल कांग्रेस ने लोगों के खिलाफ आम जनता को भड़काया। केंद्र सरकार ने कोरोना कि दूसरी लहर से पहले देश में कोरोना का टीका तैयार कराने में दिन रात एक कर दी। दो कंपनी की दवा देश के अंदर ही तैयार करवाया। देश के लोगों को वैक्सीनेशन का काम पीएम मोदी ने युद्ध स्तर पर चलबाया।

कोरोना टीका आम जनता ना लगाएं, वैक्सीन आम जनता में न हो पाए ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके ।वैक्सिनेशन के बारे में कांग्रेस आम लोगों में भ्रम पैदा करवाया । जिससे आम लोग, भोली-भाली जनता गफलत में पड़ गए। लोग भेक्शिनेशन सेंटर पर आने से कतराने लगे। लोगों को पीएम मोदी, डॉक्टर, सूचना जनसंपर्क विभाग, एवं समाचार चैनलों पर टीका लगाने के लिए अपील की जाने लगी।यह जीवन रक्षक दवा है का प्रचार करना पड़ा। अब कोरोना का टीका नही मिल रहा है को रोना रो रहे है। कोरोना का दूसरा लहड़ आने से पहले कांग्रेस ने केंद्र को प्रस्ताव दिया लॉकडाउन राज्यों के निर्णय पर छोड़ दिया जाए। कोरोना की दूसरी लहड़ आने पर जब राज्यों की स्थिति बिगड़ने लगी तो कांग्रेस कहने लगी केंद्र को सम्पूर्ण लोकडॉन लगाना चाहिए।इसीलिए संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

पहले लोकडॉन का विरोध फिर लोकडॉन की मांग। पहले भैक्सिनेशन का विरोध फिर भैक्सिन न मिलने का आरोप।भाजपा को, केंद्र सरकार को मोदी जी को बदनाम करने की कांग्रेस कीचाल है, और अब कांग्रेस का टूलकिट का मामला ।भाजपा सरकार को देश के अंदर देश के बाहर कांग्रेस बदनाम कर सत्ता की भूख मिटाने की प्रवृत्ति पाले हुए बैठी है।

Facebook Comments