सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह को मिला एनआईए प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली:  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह को शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, क्योंकि आतंकवाद रोधी एजेंसी के मौजूदा डीजी इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

गृह मंत्रालय ने 1986 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जो इस साल 16 मार्च से सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद संभाल रहे हैं।

Facebook Comments