ग्रेटर नोएडा: कैमिकल फैक्ट्री लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एक कैमिकल कंपनी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। कंपनी में कैमिकल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची । 2 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

मंगलवार की सुबह कंपनी में लगी अचानक आग से आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई, सुबह 8 बजकर 20 मिनट।में दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण आग में कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल सका है।

Facebook Comments