नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण का लाभ: डॉ प्रेम कुमार
Date posted: 9 June 2021

नियोजित शिक्षकों को घर के पास स्कूल में पढ़ाने का अब मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने इस संबंध में कल ही अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार के करीब ढाई लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों के लिए ,अंतर नियोजन इकाई, अंतर जिला इकाई ,सहित वन टाइम तबादले का रास्ता साफ हो गया है। लंबी प्रतीक्षा के बाद ही सही अब शिक्षक अपने गृह जिले या उसके आसपास के स्कूल में पढ़ा सकेंगे।
प्राथमिक स्कूल से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल के नियोजित शिक्षकों को इस तबादले का लाभ मिलेगा। खास करके महिला और दिव्यांग शिक्षकों को सबसे ज्यादा कष्ट उठाना पड़ रहा था। नए नोटिफिकेशन महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता देगी। विशेषता यह है कि शिक्षक को या इनकी संतान को असाध्य रोग से पीड़ित होने पर तबादले में प्राथमिकता मिलेगी। इस अधिसूचना में अंतर जिला इकाई के साथ-साथ अंतर नियोजन इकाई में भी तबादला का लाभ नियोजित शिक्षक लेंगे। अगर कोई शिक्षक का गृह जिले के शहरी क्षेत्र के हैं और पदस्थापन दूसरे जिला के ग्रामीण क्षेत्र में है तो उन्हें दोनों लाभ मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक नगर इकाई एवं नगर इकाई के शिक्षक पंचायत शिक्षक के पद पर स्थान्तरण का लाभ ले सकेंगे। कुल मिलाकर के शिक्षकों की चिर प्रतिक्षित मांग थी वह बिहार सरकार ने पूरी करने का जो वादा किया वो अब पूरा हो रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग और शिक्षकों दोनों को बहुत-बहुत बधाई।
Facebook Comments