खरीफ फसलों का एमएसपी वृद्धि से किसानों की आय बढ़ेगी: डॉ प्रेम कुमार

केंद्र सरकार ने खरीफ के कई फसलों का समर्थन मूल्य वर्ष 2021-22 के लिए बढ़ाया। सरकार के द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय से किसानों के लाभ में दोगुनी वृद्धि होने में मददगार होगा। सरकार ने धान का एमएसपी ₹72 बढ़ाकर ₹1940 प्रति क्विंटल कियाबाजरे का एमएसपी 2150 से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति क्विंटल ,मक्का में ₹20 वृद्धि के साथ एमएसपी ₹1870 प्रति क्विंटलअरहर 6000 से बढ़ाकर ₹6300 प्रति क्विंटल ।

इस तरह से दलहनतिलहनमक्का सहित अन्य फसलों का खरीफ में एमएसपी बढ़ाकर किसानों के कल्याण की चिंता मोदी सरकार कर रही है। सरकार कृषकों के किए वायदे को निभा रही है। वह दिन दूर नहीं जब किसानों की आय दोगुनी होकर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी मुहर लगाई। अब खरीफ विपणन मौसम 2021 22 के सभी खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य को आर्थिक मामलों के मंत्री मंडल समिति की मंजूरी से किसानों को तत्काल लाभ मिलेगा। मोदी है तो हर चीज मुमकिन है।

Facebook Comments