कमलेश प्रजापत मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कमलेश प्रजापत मुठभेड़ मामले में राजस्थान सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर और इस साल 23 अप्रैल को राजस्थान के बाड़मेर के सदर थाने में दर्ज मामले में जांच के हस्तांतरण के लिए केंद्र सरकार से आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि बाड़मेर में एसएचओ पाली पर हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने बाड़मेर स्थित प्रजापत के आवास पर छापेमारी की।

Facebook Comments