पीस पार्टी ने सरकार से मांगा प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा धन का हिसाब

नोएडा: पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेकी जी महाराज ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा धन का हिसाब सरकार से मांगा जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा है कि देश के कितने लोगों ने इस फंड में दान किया है एवं कितना कुल फंड जमा हुआ है और इस फंड से कहां-कहां और कितना खर्च किया गया है। साथ साथ ये भी पूछा कि इससे पहले भी किसी को इस फंड का विवरण दिया गया है या नहीं।

नोएडा स्थित पीस पार्टी के कार्यालय में पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेकी जी महाराज ने एक बयान जारी करते हुये कहा है कि देश की जनता कोरोना महामारी के दौरान दवाई,अस्पताल व ऑक्सीजन के लिए तरसता रहा।इस भीषण त्रासदी के दौरान तमाम लोगों ने अपनों को खोया है।देश में बहुत से ऐसे परिवार भी रहे जिनके बड़े बूढ़े और काम करने वाले काल के गाल में समा गए और घर में मात्र अबोध बच्चे ही बचे रह गए हैं।बहुत सारी माताएं और बहनें विधवा हो गयी।देश में आने वाली प्राकृतिक आपदा और असमय आने वाली समस्या के लिए  सरकार ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड बनाया था।
देश के तमाम समृद्ध लोगों के साथ ही सरकारी एवं प्राइवेट कर्मचारियों ने व आम आदमी ने भी अपने सार्मथ के अनुसार इस फंड में दान किया था।अब देश के लोग यह जानना चाहते हैं कि इस फंड से कितने परिवारों को और कितनी मां बहनों को राहत पहुंचाई गई है तथा कितने बच्चों के भविष्य के लिए क्या-क्या योजना बनाई गई है।अगर अभी तक इस संबंध में सरकार ने कुछ नहीं किया है तो देश की सरकार भारत की जनता को यह बताएं कि आखिर इस फंड में जमा धन का कहां उपयोग किया गया।
इस में जमा धन कहां है।स्वामी जी ने कहा कि यह मेरा और देश की जनता का संवैधानिक अधिकार है कि इसके बारे में जाना जाए।अगर सूचना के अधिकार के तहत इसकी सही जानकारी नहीं दी जाती है तो जानकारी प्राप्त करने के तमाम अन्य माध्यम भी हैं और इसके लिए न्यायालय एवं जन आंदोलन की सहायता भी ली जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताया की सरकार पारदर्शिता बरतते हुए मांगी गई सूचना अवश्य उपलब्ध कराएगी।

Facebook Comments