दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर लगातार रखी जा रही नजर : सीएमओ

नोएडा:  जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले काबू होते नजर आ रहे हैं। पिछले चार दिनों में कोरोना के केवल चार पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। पांच-छह अगस्त को जनपद में एक भी मामला कोरोना का नहीं आया जबकि सात व आठ अगस्त को दो-दो मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद को संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र, केरल, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, आसाम और सिक्किम से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन राज्यों से जनपद में आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है और जो लोग आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर नहीं आते हैं उनकी कोरोना की जांच की जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया जनपद में लोगों की लगातार कोरोना जांच करायी जा रही है। पिछले काफी दिनों से कोरोना जांच में पॉजिटिव मामले न के बराबर ही मिले हैं। उन्होंने बताया जनपद में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए चार दिन पहले तक की रिपोर्ट को मान्य किया गया है। जिन लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं, उन्हें इस नियम से छूट दी गयी है। इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगे जाने पर टीकाकरण का सबूत पेश करना जरूरी है। सीएमओ ने बताया इन राज्यों से आने वाले लोगों पर बराबर निगाह रखी जा रही है। पिछले दिनों बाहर से आये 28 लोगों में लक्षण होने पर कोविड की आशंका दिखायी दी। इन सभी की कोरोना जांच करायी गयी, जिसमें 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। केवल दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इनमें एक व्यक्ति आसाम और दूसरा ओड़िसा का निवासी है। इन दोनों लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग करायी जा रही है।
9971208271 पर दें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि अगर उनके घर या आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्यों खासकर महाराष्ट्र, केरल, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर राज्यों से आता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला सर्विलांस अधिकारी को मोबाइल नंबर 9971208271 पर दें, जिससे उस व्यक्ति की कोरोना जांच करायी जा सके और जनपद में कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को पत्र लिख कर लोगों को जागरूक किया गया है।

Facebook Comments