कोविड टीकाकरण में गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में फिर अव्वल

नोएडा: कोविड टीकाकरण के मामले में जनपद गौतमबुद्ध नगर ने साप्ताहिक रैंकिंग में प्रदेश में फिर बाजी मार ली है। गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा जबकि दूसरे स्थान पर जनपद बागपत और तीसरे पर मेरठ रहा । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी।

सीएमओ डा. शर्मा ने बताया – जनपद में रविवार तक 17.33 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया जनपद को प्रथम डोज 40 प्रतिशत, द्वितीय  डोज 30 प्रतिशत और 45 साल से अधिक लोगों  की 30 प्रतिशत कवरेज हासिल करने पर प्रथम स्थान मिला है। सीएमओ का कहना है कि सभी लाभार्थी अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण से खुद को और अपने परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। टीकाकरण कोविड-19 से सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज त्यागी ने बताया टीकाकरण के मामले में इस सप्ताह की रैंकिंग में भी जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया साप्ताहिक रैंकिंग के वक्त तक जनपद में 17.33 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। सोमवार को 7566 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया – जनपद में प्रथम डोज 14.06  लाख और दूसरी डोज 3.27 लाख को दी जा चुकी है।
टीकाकरण में पुरुष आगे
स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं में बेशक महिलाओं की अग्रणी भूमिका रहती हो लेकिन कोविड टीकाकरण के मामले में पुरुष आगे हैं। जनपद में अब तक कुल  17.33 लाख टीके लगे हैं, इनमें 14.06 लाख पहली डोज और 3.27 लाख दूसरी डोज है। लाभार्थियों की बात करें तो इनमें 10.69 लाख पुरूष और  6.63 लाख महिलाएं हैं। इसके अलावा आयु वर्ग के हिसाब से बात करें तो कोविन- एप पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 2.34 लाख  लाभार्थी टीका लगवा चुके हैं जबकि 45 से 60 वर्ष तक की वाले आयु वर्ग में यह आंकड़ा 4.06 लाख है। 18 से 44 वर्ष तक की आयु वाले 10.92 लाख लोग टीका लगवा चुके हैं। जनपद में अब तक 15.55 लाख डोज कोविशील्ड और 1.77 लाख डोज कोवैक्सीन की इस्तेमाल हुई है।

Facebook Comments