पराली को जैव खाद में बदलने के लिए किसानों को दिए गए कैप्सूल किट
Date posted: 11 August 2021

नई दिल्ली: फसल अवशेष प्रबंधन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा विकसित एक कम लागत वाला कैप्सूल पूसा डीकंपोजर टेक्नोलॉजी 25 राज्यों के किसानों को प्रदान किया गया है। वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान 10,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को कवर किया गया।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 2020 के दौरान, उत्तर प्रदेश (3,700 हेक्टेयर), पंजाब (200 हेक्टेयर), दिल्ली (800 हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (510 हेक्टेयर), तेलंगाना (100 हेक्टेयर) की सरकारों को 5,730 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए पूसा डिकंपोजर प्रदान किया गया था। भारतीय उद्योग परिसंघ (100 हेक्टेयर) और गैर सरकारी संगठन और किसान (320 हेक्टेयर)।
Facebook Comments