केजरीवाल और सिसोदिया दोषियों को अभी भी बचाने का प्रयास कर रहे हैं: भाजपा
Date posted: 12 August 2021

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में अब तो कोर्ट ने भी यह कह दिया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल दोषी हैं।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनका इस्तीफा लेने की जगह उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ उनके विधायक मारपीट करते रहे और उन्हें धमकाते रहे लेकिन मुख्यमंत्री चुपचाप वहां मूकदर्शक बने बैठे रहे। उन्होंने कहा कि दोष सिद्ध होने के बाद भी अमानतुल्लाह और प्रकाश जरवाल जैसे आरोपियों की तारीफ करना मनीष सिसोदिया की तुच्छ सोच को दर्शाता है। जब अदालत खुद दोनों ‘आप’ विधायकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186, 353 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय करते हुए मुकदमा चलाने और अभियोग पत्र दाखिल करने को कहा है, उसके बावजूद इन दोनों आरोपियों के लिए महिमामंडल करना एक उप मुख्यमंत्री के लिए काफी शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद भी आम आदमी पार्टी ने दोषी ठहराए गए विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जगह सभी उनके बचाव में आ गए हैं और उनका साथ दे रहे हैं।
Facebook Comments