75वें स्वतंत्रता दिवस पर तटरक्षक बल ने 100 द्वीपों पर फहराया तिरंगा
Date posted: 15 August 2021

नई दिल्ली: इंडियन कॉस्ट गार्ड ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य भूमि से दूर 100 चयनित द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इनमें से 36 द्वीप पश्चिमी तट से दूर हैं, जबकि 25 पूर्वी तट से दूर हैं। अंडमान और निकोबार के 24 द्वीपों और लक्षद्वीप और मिनिकॉय के 15 द्वीपों पर भी एक साथ तिरंगा फहराया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, तटरक्षक बल ने देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए मछुआरों के साथ-साथ पौधरोपण, साइक्लेथॉन, वॉकथॉन और भारतभर में अपने विभिन्न स्टेशनों पर अन्य कार्यक्रमों के साथ बातचीत कार्यक्रम भी आयोजित किए।
Facebook Comments