भारत में बीते 24 में कोरोना के आए 36 हजार से ज्यादा केस, 530 की मौत
Date posted: 19 August 2021

नई दिल्ली: भारत में गुरुवार को कोरोना के एकदिवसीय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 36,401 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में कुल 530 मौतें भी हुईं हैं, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,049 हो गई।
कोविड संक्रमण से भारत की रिकवरी रेट वर्तमान में 97.53 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। हालांकि, सक्रिय मामलों में भी पिछले 24 घंटों में 3,286 की गिरावट दर्ज की गई है। देश में फिलहाल कुल सक्रिय मामले 3,64,129 हैं, जो 149 दिनों में सबसे कम है।
Facebook Comments