राज्य सरकारें स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाने का प्रयास करें: धर्मेंद्र प्रधान
Date posted: 25 August 2021

नई दिल्ली: कमजोर पड़ती कोरोना की लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, उड़ीसा राजस्थान कर्नाटक त्रिपुरा आदि राज्यों में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। दरअसल कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इसको देखते हुए ही विभिन्न राज्य सरकारों ने अलग-अलग तारीखों से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है।
हालांकि अभी भी अधिकांश स्थानों पर छात्रों को अनिवार्य रूप से स्कूल में उपस्थिति रहने के लिए नहीं कहा गया है। स्कूल खोले जाने की स्थिति में छात्रों के साथ साथ शिक्षकों एवं स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना भी आवश्यक है। ऐसे में शिक्षकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है।
Facebook Comments