जन्म मृत्यु सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सूचना समय पर नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी
Date posted: 26 August 2021

नोएडा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों व निकायों के अधिकारियों से निर्धारित समय सीमा में जन्म-मृत्यु सहित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शतप्रतिशत सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने नोएडा के 10, ग्रेटर नोएडा के 30, दादरी के 10, दनकौर के पांच और जेवर के 12 निजी चिकित्सालयों को समय पर सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर चेतावनी देते हुए चिकित्सालयों के पंजीकरण निरस्त करने की चेतावनी दी है। जेवर में कैलाश अस्पताल के अलावा कोई भी अस्पताल समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करा रहा है।
एडिशनल रिसर्च ऑफिसर के.के भास्कर ने बताया- शतप्रतिशत सूचना नहीं मिल पाने के कारण कई बार विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश में जिले की रैंकिंग प्रभावित हो जाती है। उन्होंने सूचना अपलोड करने के सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए बताया- जन्म-मृत्यु सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट तीन पोर्टल- सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस), हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) व उत्तर प्रदेश हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉमेशन सिस्टम (यूपीएचएमआईएस) पर अपलोड की जाती है।
तय प्रक्रिया के अनुसार जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी संबंधित चिकित्सालयों को एचएमआईएस पर अपलोड करनी होती है। इसके बाद यही जानकारी सीआरएस पोर्टल पर अपलोड की जाती है। यह काम चिकित्सालय को करना होता है। चिकित्सालय पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के बाद हार्ड कॉपी संबंधित रजिस्ट्रार को देते हैं। इसके बाद अंतिम फीडिंग यूपीएचएमआईएस पोर्टल पर की जाती है, जो कि सीएमओ कार्यालय में संबिधित अधिकारी द्वारा की जाती है।
एडिशनल रिसर्च ऑफिसर ने बताया- इस चेन से जुड़ी बीच की कड़ियां कमजोर साबित हो रही हैं। मुश्किल यह है कि एचआईएमएस पर समय पर जानकारी अपलोड नहीं होती है, जिस वजह से एक समान जानकारी समय पर सीएमओ कार्यालय तक नहीं पहुंच पाती है। यानि तीनों पोर्टल का डाटा एक समान नहीं होता है। इसमें सबसे ज्यादा लापरवाही निजी चिकित्सालयों द्वारा की जा रही है।
केके भास्कर का कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से तमाम बार इन चिकित्सालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रारूप समझाया जा चुका है फिर भी समय पर काम नहीं हो रहा है। चिकित्सालय लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने बताया इसी सिलसिले में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों की बैठक 27 अगस्त को बुलाई गयी है जिसमें सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाग लेंगे।
कौन सी सूचना देना है अनिवार्य
परिवार नियोजन कार्यक्रम, बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण, मातृ-शिशु मृत्यु, जन्म एवं मृत्यु, इंटर नेशनल कोड ऑफ डेथ (आईसीडी), मेडिकल सर्टिफिकेट कॉज ऑफ डेथ सहित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सूचना देना अनिवार्य है। यह सभी जानकारी/सूचना तीनों पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। इसी के आधार पर जिले की प्रगति रिपोर्ट तैयार होती है।
कहां-कहां तैनात हैं पंजीकरण अधिकारी
नोएडा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में।
ग्रेटर नोएडा में अल्फा सेक्टर स्थित ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय में।
दादरी में नगर पालिका परिषद कार्यालय में।
गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जिम्स) जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर।
इसके अलावा जनपद गौतमबुद्ध नगर में पांच नगर पंचायत बिलासपुर, दनकौर, जेवर, रबुपुरा, जहांगीरपुर हैं। इन सभी में पंजीकरण का कार्य किया जाता है।
Facebook Comments