भाजपा ने किया वरीय खेल पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
Date posted: 9 September 2021

पटना : खेल एवं खिलाड़ियों के लिए सदैव चिंतन करने वाले वरिष्ठ खेल पत्रकार एवं खेल समीक्षक शैलेन्द्र कुमार के निधन से बिहार के खेल जगत एवं खिलाड़ियों में गहरी शोक की लहर व्याप्त है,ज्ञात हो कि कल देर रात्रि पटना के एक निजी चिकित्सालय में उनका निधन हो गया।
आज उनकी स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने अपने कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया,उपस्थित सभी लोगो ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।उक्त अवसर पर अपनी उदगार व्यक्त करते हुए क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि बिहार के सर्वमान्य खेल पत्रकार शैलेन्द्र जी मेरे बड़े भाई तुल्य थे,वे खिलाड़ियों एवं खेल आयोजको के मार्गदर्शक के रूप में सदैव ततपर रहते थे,उन्होंने इस शोक की घड़ी में अपनी सम्वेन्दना व्यक्त करते हुए ईश्वर से कामना किया कि इस भीषण दुःख को सहने की शक्ति उनके परिवार को प्रदान करे।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुकेश पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद कुमार सिन्हा, प्रकाश आनंद, विकास कुमार, अखिलेश कुमार लूलन, राजेश कुमार, शम्भू पासवान, वरीय पत्रकार प्रवीण बागी, राजीव रंजन, राजू कुमार, राहुल कुमार, मयंक शर्मा, हिमांशु, अरुण कुमार, नागेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेकों खेल पत्रकार , छायाकर ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की |
Facebook Comments