स्वास्थ्य विभाग एवं नेफोमा के सहयोग से दुर्गा एनक्लेव में कोविड टेस्टिंग कैम्प का आयोजन
Date posted: 15 September 2021

नोएडा: दुर्गा एनक्लेव RWA में कोविड-19 आरटी पीसीआर / एंटीजन टेस्टिंग कैंप सीएससी बिसरख ( स्वास्थ्य विभाग) एवं नेफोमा टीम के द्वारा लगाई गई जिसमें दुर्गा एनक्लेव वसियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया गौतमबुद्ध नगर में कोरोंना केसेज़ की संख्या ज़्यादा ना बढ़ने पाए इसके लिए हम सभी को अपनी अपनी प्रारम्भिक जाँच करवा लेनी चाहिए और अपने क्षेत्र को कोविड मुक्त बनाने में मदद कर करना चाहिए हैं लोगों से अनुरोध है त्योंहार के सीज़न में कृपया अपनी जाँच अवश्य करवाए, आज के कैम्प में छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ बड़े और बुजुर्ग लोगों ने कोरोंना जाँच करवाने के लिए उत्साहित दिखे।
सी.एच.सी. बिसरख, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिनेंद्र मिश्रा ने बताया की हम बिसरख क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्टिंग करके कोविड से अपने क्षेत्र को मुक्त बनायेगे , इस दिशा में हम व्यापक रूप से प्रयास कर रहे है। सभी से अनुरोध है कि कृपया लोग आगे आए और कोविड टेस्टिंग कैम्प में हिस्सा ले।संतोष कुमार वर्मा (सचिव ) दुर्गा इनक्लेव ने बिसरख सीएचसी का धन्यवाद देते हुए बताया की हम सभी को मिलकर अपने देश को कोरोना मुक्त बनाना है जिसके लिए हम सभी पूरा प्रयास करेंगे आज कैम्प में क़रीब 100 लोगों ने अपनी टेस्टिंग करवायी।आज कैम्प में नेफोमा टीम से अन्नू खान , रश्मि पाण्डेय एवम् संतोष कुमार वर्मा (सचिव ) दुर्गा इनक्लेव के नेतृत्व में चौधरी प्रेम सिंह, धनंजय शर्मा, हरकेश चौहान ,योगेंद्र कुमार, संतोष यादव, अमित चौरसिया, विजय प्रकाश, आशु गुर्जर,नवीन भाटी सचिन शर्मा, कृष्णा, शंभू शर्मा , आकाशदीप, रीता, किरन, सरिता चक्रवर्ती पिंकी भारती का सराहनीय योगदान के साथ ही टेस्टिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Facebook Comments