हिंदू युवा वाहिनी ने जिला संगठन का किया विस्तार
Date posted: 20 September 2021

नोएडा: हिंदू युवा वाहिनी जिला कार्यालय सेक्टर स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा जिला कार्यालय गौतम बुध नगर पर हिंदू युवा वाहिनी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने की व संचालन महामंत्री मुकेश ठाकुर ने किया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए ग्रेटर नोएडा मंडल की टीम का गठन किया गया।
जिसमें नवीन गुप्ता को मंडल प्रभारी,ऋषभ शर्मा को मंडल संयोजक, हरीश भाटी को मंडल अध्यक्ष व वेद प्रकाश शर्मा को मंडल महामंत्री नियुक्त किया गया। इस दौरान जिला संयोजक योगराज सिंह हिन्दु व जिला संगठन महामंत्री नीरज सरपंच ने आगामी 22 तारीख को प्रदेश के मुखिया परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जिला कार्यालय से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की व कहा कि सभी लोग एकजुट होकर महाराज जी के दिशा निर्देश पर काम करें।
इस दौरान रकम सिंह भाटी, जयवीर पहलवान, अवनीश कुमार, के.डी. मंडार,जिला उपाध्यक्ष विवेक कसाना जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी सहित हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments