स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल सभी नए सदस्यों को दी बधाई
Date posted: 26 September 2021

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने आज उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए सदस्यों को उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिए जो जनहित व जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। लोक कल्याणकारी कार्यों को मंत्रिमंडल में शामिल सभी नए सदस्य और गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार के अभूतपूर्व कार्याे से आज समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ प्रदेश सरकार काम कर रही है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता व भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे है ।
Facebook Comments