छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार ने लोगों को कुचला, एक की मौत व 15 घायल
Date posted: 15 October 2021

जशपुर: झारखंड छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा पूजा के विसर्जन मेले में तेज रफ्तार सूमो कार ने कई लोगों को रौंद दिया। इस घटना में गौरव अग्रवाल नामक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायलों में चार की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार चालक ने जानबूझकर भीड़ में तेजरफ्तार गाड़ी दौड़ा दी।
इस घटना का एक बेहद विचलित करनेवाला वीडियो भी सामने आया है। जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया है कि अंधाधुंध रफ्तार में कार चलाने वाले आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई भी की है। कार से बड़ी मात्रा में गांजा भी पाया गया है।
Facebook Comments