मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई को लेकर पीस पार्टी की पंचायत

गाजियाबाद: पीस पार्टी के द्वारा मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई व त्रिपुरा में बीजेपी और आरएसएस द्वारा की गुंडागर्दी को लेकर विजय नगर ,गाजियबाद में पीस के गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष शान प्रधान के आवास पर पीस पार्टी की पंचायत का आयोजन पीस पार्टी की गाजियबाद कमेटी व अध्यक्ष की अगुवाई में किया गया।पंचायत में पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि पिछले लम्बे समय से पीस पार्टी मौलाना कलीम सिद्दी की रिहाई को लेकर पंचायत कर रही है।अगर रिहाई नही होती है तो अब इस को आंदोलन का रूप दिया जायेगा।

उन्होने कहा कि अगर सरकार मौलाना कलीम सिद्दीकी जी की रिहाई नही करती है तो इसके लिए बड़ा आंदोलन होगा।इसी कड़ी में 12 नवम्बर को दादरी में एक बड़ी पंचयात का आयोजन किया जायेगा, उसके बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।उन्होने चेतावनी दिया कि किसी का भी शोषण पीस पार्टी बरदाश्त नही करेगी।उन्होने त्रिपुरा की घटना को देश पर एक काला दाग बताते हुये कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को नही रोका गया तो देश मे अफरा तरफी का माहौल बन जायेगा।इस लिये पीस पार्टी दोषी लोगों को सजा व पीड़ित परिवारों को न्याय व जिन धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुचाया गया है उनकी मरम्मत व इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करती है।अगर सरकार ने जल्द निर्णय इन मागो पर नही लिया तो इसको भी आंदोलन की मुहिम में शामिल करेंगे।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नेताजी सहाबुद्दीन मेवाती ने की व संचालन पीस पार्टी के प्रदेश सचिव व अंतर्राट्रीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नईम मंसूरी ने करते हुये कहा कि अब यह देश विदेशी माफियाओं के हाथों में चला गया प्रतीत होता  है ,जाति धर्म छोड़ कर देश को बचाना जरूरी है। इस मौके पर श्यामली जिला अध्यक्ष सैय्यद असलम, जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन मेवाती ,जिला हापुड़ के जिला अध्यक्ष अनवर कुरैसी ,धौलाना विधानसभा अध्यक्ष चौधरी मोहसिन, पीस पार्टी के वरिष्ठ नेता तसव्वर नेताजी, नेमचंद जाटव, रामफल साख्य ,मास्टर खुर्सीद, गाजियबाद की महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष रहीश बेगम, गुलजार सैफी ,मोहम्मद यूसुफ ,कलवा सैफी ,हाजी मुन्ना कुरेशी, खलील मेवाती जी के अलावा दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने भी अपने विचार रखे।

Facebook Comments