दीपावली के बाद एक बार फिर शुरु हुआ सपा का फॉगिंग अभियान

नोएडा: सपा नेता सुनील चौधरी के निर्देशानुसार दीपावली के बाद एक बार फिर सपा ने शुरू की नोएडा में फॉगिंग अभियान की शुरुआत।दीपावली के बाद एक बार फिर से सुनील चौधरी के निर्देशानुसार सपा ने जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप और लगातार डेंगू के बढ़ते मरीज एक चिंता का विषय बना हुआ है। आज फिर से एक बार सपा ने फॉगिंग के विशेष अभियान की शुरुआत की सपा नेता सुनील चौधरी ने बताया कि जिले में लगातार बुखार व डेंगू से मौतें होने के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों व बच्चों की मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने डेंगू को मौतों का कारण मानने से इंकार किया है। बावजूद सेक्टरों में फागिंग नहीं हो रही है। लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में  मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। निजी अस्पताल में इलाज से लोगों की जेब ढीली हो रही है।निजी अस्पताल शहर में चल रहे है वे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही चल रहे है। जांच के नाम पर मरीजों के परिजनों से मनमानी कीमत भी वसूल रहे हैं। जिले की स्थिति गम्भीर है। वही मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने कहा कि सेक्टरों में नोएडा प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग नहीं करा रहा है। सेक्टरों में मच्छरों की भरमार है। इसलिए सपा ने शहर के सभी सेक्टरों में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया है। समय पर इलाज नहीं मिलने से लोगों की जान जा रही है।इस मौके पर सुनील चौधरी,योगेश भाटी,गौरव कुमार यादव,कवित गुर्जर, सतपाल यादव ,सुमित अंबावत गुर्जर(छात्र सभा अध्यक्ष नोएडा ग्रामीण), वीर बहादुर, शमशाद, अजय रावत,आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments